कवर्धा में बड़ा हादसा, ट्रक में फंसी लाश, दो दोस्तों ने तोड़ा दम...

कवर्धा में बड़ा हादसा, ट्रक में फंसी लाश, दो दोस्तों ने तोड़ा दम... खबरगली Big accident in Kawardha, dead body stuck in truck, two friends died... Cg big news Hindi news latest news cg big news khabargali

कवर्धा(khabargali) कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम घुघरी कला में यह हादसा हुआ है। कवर्धा से पिपरिया के ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक को मुरुम लेकर जा रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दोस्तों की मौत

मृतक दिलेश्वर साहू की उम्र 20 साल थी. वह खैरझिटी गांव का निवासी है। वहीं मृतक सुनील अहिरवार की उम्र भी 20 साल थी। वह पिपरिया का निवासी है. दोनों दोस्त थे. दोनों किसी काम से कवर्धा आए हुए थे, काम निपटाने के बाद दोनों अपने गांव वापस लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा

घुघरी के पास मुरुम लेकर जा रही एक तेज रफ्तार हाईवे ट्रक ने बाइक को सामने से रौंद दिया. एक युवक की मौत के बाद लाश ट्रक के अंदर ही फंस कर कुछ दूर तक गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया। फिर ट्रक से मुरुम खाली कर लाश को बाहर निकाला गया।

भागने की फिराक में था ड्राइवर

दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक भागने की फिराक में था, लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कबीरधाम पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

Category