खुशखबरी : मिशन LIVE राहुल हुआ सफल ..105 घंटों बाद राहुल सुरक्षित निकला बाहर

Mission save Rahul, save life, Chhattisgarh, big rescue operation, Rahul Sahu, Janjgir-Champa, Malkharoda development block, village Pihrid, Borewell, Chief Minister, Bhupesh Baghel, Collector Jitendra Kumar Shukla, Borewell Rescue Robot, NDRF, SDRF, Army, Police,  JCB, Poklane, Ajay Saxena Editor Khabargali

जांजगीर-चाम्पा (khabargali) लगभग 105 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने बोर से बाहर निकाल लिया है। कलेक्टर ने बताया कि राहुल नॉर्मल सांस ले रहा है। सुरंग के बाहर स्ट्रेचर ले जाने चैन बनाई गई और स्ट्रेचर में लेटा राहुल लोगों को देख रहा है। पूरे रेस्क्यू टीम के चेहरे खिल गए है। मेडिकल टीम बड़ी बेचैनी से एंबुलेंस के आसपास ही इस इंतजार में बैठी थी कि राहुल बाहर आए और उसकी प्रारंभिक जांच और इलाज करते हुए सीधे बिलासपुर की ओर ले जाएं, जिससे तत्काल प्रभाव से उसे बेहतर इलाज मिल सके। मेडिकल टीम के सदस्य यह जानते हैं कि 96 घंटे से राहुल जिस तरह पानी और कीचड़ में है। उससे किस तरह की समस्याएं आ सकती हैं। फिलहाल उसे एम्बुलेंस में लेटा कर अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहाँ मौजूद लोगों में भारी हर्ष व्याप्त है । लोग भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।