नई दिल्ली (khabargali) भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। लोकसभा में बुधवार को उनका चुनाव ध्वनिमत से हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। बाद में नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक ओम बिरला को लेकर गए।
पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- आपने इतिहास रच दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओम बिरला ने इतिहास रच दिया है। यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सबको विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है।
दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था। इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है। आप जीतकर के आए हैं।’
- Log in to post comments