मामूली विवाद पर स्कूली छात्र पर गुप्ती से वार, दो युवक गिरफ्तार

Gupti attack on school student, two youths arrested, Rajdhani, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में मामूली विवाद पर चाकू-गुप्ती के चलने की खबर लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती इलाके में एक स्कूली छात्र पर कुछ युवकों ने गुप्ती से वार करके फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के नाम पराग और अर्पित है। एक और वीडियो में दोनों आरोपी पुरानी बस्ती के खो-खो तालाब के पास स्कूटी में खड़े 2 स्कूल स्टूडेंट के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। उन्होंने पहले स्टूडेंट के साथ धक्का मुक्की की फिर उसे चांटा जड़ दिया। इसके बाद स्टूडेंट को डराने के लिए उन्हें चाकू भी दिखाया।

बताया जा रहा है कि स्कूल में हुए किसी विवाद पर किसी छात्र ने इन दोनों आरोपियों को बुलाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पराग और अर्पित ने हाथ-मुक्के से मारपीट की थी। उधर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक स्कूली छात्र पर गुप्ती से वार करते और दूसरे लडक़े को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

Category