
दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने सुरक्षा फीचर्स के साथ अपनी हैचबैक कार इग्निस का 2019 संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम में कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है. नई इग्निस ड्राइवर के साथ वाली सीट में सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग प्रणाली समेत अन्य खूबियों से लैस है |
नए सुरक्षा नियमों के तहत, इस साल एक जुलाई से बनने वाली सभी यात्री वाहनों के लिए ये सुविधाएं अनिवार्य होंगी |
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने बताया कि यात्री सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इग्निस में ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इग्निस के जेटा और अल्फा संस्करण में अब नए रूफ रेल्स की पेशकश की जा रही है |
- Log in to post comments