महापौर ढेबर से ईडी के दफ्तर में 10 घंटे हुई पूछताछ...बाहर सैकड़ों समर्थकों ने किया हंगामा

Mayor Ejaz Dhebar, ED, Enforcement Directorate, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) महापौर एजाज ढेबर के घर पिछले दिनों ईडी के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। आज उन्हें और उनके दो भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे ईडी के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है। जैसे ही समर्थकों को पता चला वे ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे यहां तक बारिश के बाद भी वे दरवाजे पर ही डटे हुए और नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं ढेबर ने हाथ हिलाकर सभी समर्थकों को शांत रहने की अपील की।एजाज ढेबर से करीब 10 घंटे हुई पूछताछ। अभी रात 11 बजे महापौर दफ्तर से बाहर निकले लेकिन उनके दोनों भाइयों से अभी भी पूछताछ चल रही है।

महापौर एजाज ढेबर की ईडी दफ्तर पहुंचते ही एक-एक करके बहुत सारी महिलाएं बाहर जमा हो गईं। सड़क पर ही यह सभी महिलाएं बैठकर धरना देने लगीं। गेट तोड़कर भीतर जाने का प्रयास भी किया। मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हंगामा होने की वजह से ईडी दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करना पड़ा। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की।

Category