महापौर मीनल चौबे का बेटा गिरफ्तार, सड़क पर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा

महापौर मीनल चौबे का बेटा गिरफ्तार , सड़क पर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा  खबरगली Mayor Meenal Choubey's son arrested (72038), had to celebrate birthday on the road (72039), expensive news  cg news cg big news raipur news khabargaki (72040)

रायपुर (khabargali) रायपुर मेयर के बेटे को रोड पर बर्थडे मनाना महंगा पड़ गया। सड़क पर केक काटने और पार्टी करने के जुर्म मे उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि, रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे ने सड़क में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मृणांक चौबे और उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी थी। आपको बता दें कि मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है।

मामले में मेहुल चौबे, अविनाश चंदेल, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट ने बीच सड़क पर केक काटने के मामले में सरकार को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट की चेतावनी के बाद शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Category