महिला आयोग में भी हुई नियुक्तियां, इन्हें दी गयी जगह, देखें आदेश

Appointments were also made in Women's Commission, they were given place, see ordercg news hindi news khabargli

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने प्राधिकरणों में नियुक्ति के बाद अब आयोग में भी नियुक्तियां शुरू हो गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब राज्य सरकार ने राज्य महला आयोग में सदस्यों की नियुक्ति की है। 4 महिलाओं को आयोग का मेंबर बनाया गया है।

Appointments were also made in Women's Commission, they were given place, see order cg news Raipur news khabargli

लक्ष्मी वर्मा (बलौदाबाजार), सरला कोसरिया (महासमुंद), ओजस्वी मंडावी (दंतेवाड़ा), दीपका सोरी (सुकमा) और प्रियबंदा सिंह जूदेव (जशपुर) को सदस्य बनाया गया है। अभी अध्यक्ष का पद खाली नहीं हुआ है, इसलिए आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त नहीं हुई है। अभी महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ही है।

Category