महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने का ऐलान जल्द, मिलेगा फ्री वाई-फाई

महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने का ऐलान जल्द, मिलेगा फ्री  वाई-फाई खबरगली Announcement of adding name in Mahtari Vandan Yojana soon, free Wi-Fi will be available  cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) कई दिनों की तैयारी के बाद अब आखिरकार छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। तीन मार्च यानी सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने वाला है।

छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में खास होने वाला है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।

छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।


 

Category