महतारी वंदन योजना, नए रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से मिलेगा मौका, इस दिन से खुलेगा पोर्टल

महतारी वंदन योजना, नए रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से मिलेगा मौका, इस दिन से खुलेगा पोर्टल खबरगली Mahtari Vandan Yojana, opportunity for new registration will be available again, portal will open from this day cg news  hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargli

रायपुर (khabargali) मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है, बयान को देखते कहा जा रहा है कि जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा उन्हें निकाय चुनाव के बाद फ़िर से मौका मिलेगा। उनके रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल फिर से खुलेगा।

38 हज़ार महिलाओं के खाते में त्रुटिवश पैसे नहीं जा रहे, उन्हें दूर किया जा रहा है। साथ ही अपात्र लाभार्थियों की स्क्रूटिनी की जा रही है। योजना के बारे जानिए

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Category