मीनल चौबे ने ली महापौर की शपथ, 70 पार्षद भी हुए शामिल

 मीनल चौबे ने ली महापौर की शपथ, 70 पार्षद भी हुए शामिल खबरगली Meenal Choubey took oath as mayor, 70 councilors also joined  cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में राजधानी रायपुर की दूसरी महिला महापौर के तौर पर मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इंडोर स्टेडियम में  शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह इन्हें शपथ दिलाई। मीनल चौबे ने जय श्री राम के जयघोष के साथ शपथ ग्रहण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्ष के तौर पर डॉ. रमन सिंह, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री ओपी चौधरी उपस्थित है।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू सहित अन्य विधायक एवं नेता उपस्थित है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीनल चौबे की एमआइसी के चर्चित नामों पर मुहर लग सकती है। वहीं, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नाम भी सामने आ सकते हैं। 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) गठित होनी है। एमआइसी के सभी सदस्य अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष कहलाएंगे।

निगम सरकार की नई परिषद में अनुभवियों के साथ कई नए चेहरों को भी मौका मिलने के आसार हैं। इसमें मुख्य तौर से सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल का नाम सबसे अधिक चर्चा में है। इनके अलावा कई नए और सीनियर पार्षदों का नाम भी इस रेस में शामिल हैं।


 

Category