मिस टीन यूनिवर्स सेकेंड रनर अप चुनी गई रायपुर की वाची

Wachi Parik, Miss Teen Universe, Second Runner Up, Dubai, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sameer Parik, Indira College of Commerce and Science from Business Administration, Sexual Harassment, Bullying, Khabargali

कहा- मेरा फोकस हमेशा यौन शिक्षा को बढ़ावा देने, यौन उत्पीड़न और बुलिंग को रोकने पर

Wachi Parik, Miss Teen Universe, Second Runner Up, Dubai, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sameer Parik, Indira College of Commerce and Science from Business Administration, Sexual Harassment, Bullying, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी वाची पारिक ने पिछले दिनों दुबई में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2021-22 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुई थीं, कई प्रतिभागियों के बीच यहां वाची सेकेंड रनर अप चुनी गई। वाची रायपुर निवासी समीर पारिक की बिटिया है।

कैम्ब्रिज से ‘ए’ लेवल की ग्रेजुएट

19 साल की वाची पर ब्यूटी विद ब्रेन्स वाली बात बिल्कुल सटीक बैठती है। वह पुणे के इंदिरा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक कर रही हैं। पढ़ाई की शौकीन वाची कैम्ब्रिज से ‘ए’ लेवल की ग्रेजुएट भी हैं, जहां उन्होंने information technology में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया। बता दें कि वाची को हमेशा अलग-अलग गतिविधियों से जुड़े नेतृत्व में दिलचस्पी रही है और वह अपने जूनियर कॉलेज में हाउस कैप्टन और वाइस हेड गर्ल भी रही हैं। पढ़ाई में गहरी रुचि के साथ उन्होंने कई कला, खेल, मॉडलिंग की प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी भाग लिया और इसी के साथ मॉडलिंग की दिशा में कदम रखा। इसके अलावा, वह कभी-कभार डांस करना भी पसंद करती हैं। लेकिन वाची की ज़िंदगी काफी संघर्ष से भरी हुई रही है, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही आगे बढ़ने और कुछ करने की ठान ली थी।

Wachi Parik, Miss Teen Universe, Second Runner Up, Dubai, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sameer Parik, Indira College of Commerce and Science from Business Administration, Sexual Harassment, Bullying, Khabargali

क्लासमेट्स मुझे माॅलन्यूट्रीशंड कहते थे..

वाची ने बताया कि " मैं स्कूल में बहुत पतली थी जिसके कारण मुझे अपने शरीर के बारे में बहुत सारे कमेंट्स मिलते थे.. मेरे क्लासमेट्स मुझे माॅलन्यूट्रीशंड कहते थे। मैं पढ़ाई में अच्छी थी लेकिन इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे नहीं थे तो इस सब के चलते मुझे काफी बुलिंग झेलनी पड़ी जिसका असर मेरे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास पर पड़ा। स्कूल में हुई इस बुलिंग ने मुझे बहुत शर्मीला बना दिया।

खोया हुआ कॉन्फिडेंस हासिल किया

वाची ने बताया कि- " धीरे-धीरे, अपने परिवार की मदद और सपोर्ट से मैंने अपना खोया हुआ कॉन्फिडेंस हासिल किया। साथ ही मैंने खुद को उन एकिटिविटीज़ में बिज़ी किया जिससे मेरी पर्सनालिटी में सुधार आए और खुद को कुछ ऐसे तैयार किया जिससे पूरी दुनिया को मैं अपनी कहानी बता सकूं।" वाची ने आगे बताया कि " जब मैंने ग्लैमेनड के टीन पेजेंट, मिस टीन इंडिया में पार्टिसिपेट लिया, तो मैं टाॅप 15 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन मैंने उम्मीद नहीं खोई। मैंने खुद को और बेहतर तैयार किया और मैंने पुणे में रिया तिआरा अकादमी में रितिका रामत्री से ट्रेनिंग ली और मिस टीन दिवा 2020 जीता। अब मैं इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार और कांफिडेंट हूं। '

अपने हेल्थ रूटीन के बारे में ये कहा-

" मैं कोई पर्टिकुलर डाइट फॉलो नहीं करती, मैं बस सब कुछ परपोरेशन में खाने की कोशिश करती हूं। इसके अलावा, मुझे डांस करना बहुत पसंद है और यह मेरे लिए थेरेपी और एक्सरसाइज की तरह है। पेजेंट के टैलेंट राउंड के लिए मै एक यूनिक डांस स्टाइल करने वाली हूं जिसके ज्यादा डिटेल्स अभी शेयर नही कर पाऊँगी।"

स्कूलों में एक एक्टिव एंटी बुलिंग और सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी हो : वाची

वाची ने आगे कहा - " मेरा फोकस हमेशा यौन शिक्षा को बढ़ावा देने, यौन उत्पीड़न और बुलिंग को रोकने पर रहा है और इसलिए मैंने इसे अपना मिशन बनाने का फैसला किया। मैं स्कूलों और मजदूर शिविरों में जाकर उन्हें बुनियादी अधिकारों के बारे में शिक्षित करती हूं ताकि उन्हें पता हो कि वे खुद को कैसे बचा सकते हैं।" उन्होंने कहा ' बदलाव की शुरुआत स्कूल स्तर से होनी चाहिए, जहां बच्चों को बुलिंग के बारे में बात करने और अपनी कहानियों को बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसी तरह, स्कूलों में एक एक्टिव एंटी बुलिंग और सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी होनी चाहिए, जहां स्टूडेंट्स बिना किसी डर के इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकें।"

Wachi Parik, Miss Teen Universe, Second Runner Up, Dubai, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sameer Parik, Indira College of Commerce and Science from Business Administration, Sexual Harassment, Bullying, KhabargaliWachi Parik, Miss Teen Universe, Second Runner Up, Dubai, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sameer Parik, Indira College of Commerce and Science from Business Administration, Sexual Harassment, Bullying, Khabargali