
रायपुर (khabargali) राजधानी के काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज ने आज मितानीन दिवस पर काली माता वार्ड की मितानीन बहनो का फूल वर्षा से स्वागत किया। सभी को सम्मानित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की पार्षद ने कहा कि हमारी बहने दिन रात धूप हो या बरसात ना देखकर लोगों की सेवा करने मैं लगी रहती है l सभी ने पार्षद द्वारा इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया एंव सभी ने पार्षद द्वारा किये जा रहे कार्यों कि भी प्रशंसा की।
Category
- Log in to post comments