मंत्री गुरु रूद्रकुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभार वाले जिले की करेंगे समीक्षा

Guru rudra kumar khabargali, minister

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन पालियों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी कार्यों और डीएमएफ मद के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्री गुरु रूद्रकुमार कल 11 जून को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक नारायणपुर जिले, दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक कोण्डागांव जिले और शाम 5.30 बजे से 8.00 बजे तक कांकेर जिले में चल रहे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी कार्यों एवं डीएमएफ मद के अंतर्गत जिलों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में संबंधित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Category

Related Articles