मंत्री रुद्र गुरु ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली महत्वपूर्ण बैठक

Guru rudra kumar

रायपुर (khabargali)प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यान्त्रकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने आज राजधानी स्थित नीर भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिला स्तरीय बैठक लिया । इस बैठक का मुख्य विषय विभागीय कार्यो के योजनाओ का क्रियान्वयन, अद्यतन प्रगति तथा आगामी योजनाओ के समीक्षा व डीपीआर की तैयारी व स्थिति के बारे में चर्चा की गई । विभाग के सबसे वृहद व व्यापक स्तरीय योजना मिनी माता अमृतधारा नल जल योजना की अद्यतन प्रगति, व समस्त विधानसभा में 15- 15 नल जल योजनाओं की डीपीआर बनाने की समीक्षा व विधायकों के स्वयं के ग्रामो की नल जल योजना ,राजीव गांधी सर्वजल योजना,मुख्यमंत्री चलित सयंत्र योजना, सुपेबेडा समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत डीपीआर की अद्यतन प्रगति,गिरोधपुरी धाम में जल योजना,चंदखुरी समूह जलप्रदाय योजना से संबंधित प्रमुख विषयों में चर्चा की गई । इस बैठक में विभागीय सचिव, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।

Category

Related Articles