मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्मृति ईरानी के बयान को अमर्यादित बताया

Union Minister Smriti Irani, Senior Minister of Chhattisgarh Government Ravindra Choubey, statement, Bilaspur News

रायपुर (khabargali)केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिलासपुर की सभा में कल अपने संबोधन के दौरान घर में घुस कर मारने जैसे शब्द का उपयोग किया था। छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने इसे आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि केन्द्रीय मंत्री जी के शब्दों का चयन ठीक ठाक होना चाहिए। घुस कर मारने जैसा शब्द जहां तक मै समझता हूं राजनीतिक प्रतिष्ठा के खिलाफ है। हम लोगों ने भी केन्द्र में वर्षों तक हुकूमत की है,प्रजातंत्र हैं लोकतंत्र की लड़ाई हम लोग लड़ते हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस प्रकार की शब्दों का उपयोग नहीं किया है।

श्री चौबे ने आगे कहा कि आदरणीय स्मृति ईरानी जी छत्तीसगढ़ आई हैं तो उनको जवाब देना चाहिए कि दिल्ली में सरकार बनने से पहले आपने वादा किया था महंगाई कम करने,यूपीए नीत सरकार में रसोई गैस की कीमत जब 50 रुपए बढ़ी थी तब आपने सड़क पर बैठकर आंदोलन किया था। आज क्या स्थिति है? केन्द्र असमर्थ क्यों है इस बात पर । अनावश्यक बयान देकर यदि छत्तीसगढ़ के माहौल को दूषित करतीं हैं तो मै समझता हूं लोकतंत्र के लिए यह उचित नहीं है।