मोतीलाल वोरा ‘बाबूजी’ का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, हुए पंचतत्व में विलीन

Motilal Vora, Death, Former Chief Minister, Durg, Funeral, Arun Vora, Chhattisgarh, Senior Congressman, Khabargali

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों ने भी की श्रद्धासुमन अर्पित

Image removed.

दुर्ग (khabargali) वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ‘बाबूजी’ पंचतत्व में विलीन हुए। दुर्ग के शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे अरविंद वोरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्योंं के साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनीक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सरोज पाण्डेय, विजय बघेल समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी। वोरा जी का सोमवार की दोपहर दिल्ली के फोर्टिस एस्कार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। स्व. श्री वोरा का पार्थिव शरीर मंगलवार को नियमित विमान से सुबह पौने 12 बजे रायपुर लाया गया। रायपुर में राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्रियों, विधायकों व कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा श्रद्धांजली दी गई। तत्पश्चात स्व. श्री वोरा का पार्थिव शरीर दुर्ग के लिए रवाना हुआ। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2.30 बजे वोरा निवास पद्मनाभपुर पहुंचा।

अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा

Image removed.

 स्व. वोरा के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को उनके पद्मनाभपुर आवास में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य राजनैतिक पार्टी के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं के साथ-साथ उनके चाहने वाले लोगों ने बारी-बारी से स्व. वोरा का अंतिम दर्शन कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित की। उनके अंतिम दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन, रेणु जोगी, विधायक अमित जोगी, सांवलाराम डहरे, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार तमेर, महामंत्री ललित चंद्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,आरएन वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पहुंचकर स्व. श्री वोरा को श्रद्धांजली दी और स्व. वोरा के विधायक पुत्र अरुण वोरा, अरविंद वोरा व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

Image removed.Image removed.

शिवनाथ नदी मुक्तिधाम पहुँचीं अंतिम यात्रा

अंतिम दर्शन उपरांत स्व. मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर करीब 4 बजे उनके आवास से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए रवाना हुआ। पार्थिव शरीर को स्व. श्री वोरा के दोनों पुत्रों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बारी- बारी से मुख्यमंत्री भूपेश सहित पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने भी कांधा दिया। इस दौरान मोतीलाल वोरा अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजमान हो उठा था। वहीं अपने चहेते नेता के अंतिम विदाई के क्षण पर लोगों के आंखे नम हो गए थे। भावुक माहौल के बीच स्व. श्री वोरा के दोनों पुत्रों ने पार्थिव शरीर को फूलों से सुसज्जित वाहन में रखा। फिर स्व. श्री वोरा की अंतिम यात्रा शिवनाथ नदी की ओर आगे बढ़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर भी लोगों का हुजूम लगा हुआ था।

Category