मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक ,अब किडनी देने सामने आए सपा के तीन नेता

Mulayam Singh Yadav's condition critical, Samajwadi Party, Gurugram's Medanta Hospital, ICU, SP, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) आज अचानक मुलायम सिंह यादव की हालत और नाजुक हो गई है | वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू भर्ती हैं | उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए सपा नेता देश भर में दुआए कर रहे है | इस बीच बरेली से समाजवादी पार्टी के तीन पार्षद गौरव सक्सेना, शमीम अहमद और रईस मियां नेताजी की तबीयत खराब होने की वजह से मुलायम सिंह यादव को अपनी किडनी देने का फैसला किया है | उन्होंने इसके लिए अखिलेश यादव और मेदांता अस्पताल के निदेशक को भी पत्र लिखा है |

 मुलायम सिंह यादव की आज नेता जी की हालत अचानक फिर नाजुक हो गई | यह जानकारी शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी. मुलायम सिंह इसी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बीते रविवार से भर्ती हैं | अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.संजीव गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि, मुलायम सिंह यादव जी की हालत अभी भी नाजुक है तथा वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं, उनका मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है |