नए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने संभाला पदभार,बताई अपनी प्राथमिकता

नए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने संभाला पदभार,बताई अपनी प्राथमिकता खबरगली New collector Abhijeet Singh took charge and told his priorities cg news cg big news hindi news latest news khabargali

भिलाई (khabargali) जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह का मानना है कि पुराने अनुभव वाले जिलों से दुर्ग की स्थितियां अलग हैं, ऐसे में समस्याएं भी अलग तरह की हो सकती है। ऐसे में वे पहले समस्याओं को समझेंगे और इसके बाद उनके निराकरण की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता उनकी प्राथमिकता में होगी और कैसे अधिक से अधिक सुविधाएं जनता तक पहुंचा सके, इस दिशा में काम किया जाएगा। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी अभिजीत सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वे नारायणपुर और कांकेर जिले में कलेक्टर रहे हैं। इसके पहले वे सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा, शिक्षा विभाग एवं सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर पदस्थ थे।

नए जिले में किस तरह की चुनौतियां देख रहे हैं, इससे कैसे निबटेंगे?

दुर्ग पुराना जिला है, इसके अलावा बड़ा भी है। ज्यादा आबादी है और शहरीकृत इलाका भी काफी ज्यादा है। इसलिए अलग तरह की समस्या हो सकती है। समस्याओं को समझा जाएगा और उन पर काम किया जाएगा। जनहित का ध्यान रखा जाएगा।

महिलाओं की सुनी फरियाद

पदभार के बाद कलेक्टोरेट के निरीक्षण के दौरान नवपदस्थ कलेक्टर ने कलेक्टोरेट पहुंची दो महिलाओं की फरियाद भी सुनी। महिलाएं पिता नहीं होने के कारण एक बच्ची के लिए शासन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत सहायता मांगने आई थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को तलब कर महिलाओं की मदद करने के निर्देश दिए।


 

Category