नए साल पर टूटा दुःख का पहाड़, दशगात्र कार्यक्रम में जा रही महिला की मौत

नए साल पर टूटा दुःख का पहाड़, दशगात्र कार्यक्रम में जा रही महिला की मौत खबरगली A mountain of sorrow fell on the new year, a woman going to the Dashagarh program died cg  news cg big news hindi news cg latest news cg big news khabargali

भिलाई (khabargali)  नववर्ष पर लोग खुशी मना रहे थे रिसाली भिलाई के एक परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। सड़क दुर्घटना में एक परिवार ने अपने बुजुर्ग महिला सदस्य को सड़क दुर्घटना में खो दिया।

अपने नाती और बहु के साथ एक जनवरी को मोटरसाइकिल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना गुंडरदेही कचांदुर नाला के पास के पास की है। तेज रतार वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि घटनास्थल पर ही महिला का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिसाली भिलाई निवासी महिला खोरबाहरीन यादव 75 वर्ष, धनदेवी यादव पति ख़ोमू यादव 42 वर्ष और बाइक चालक पेमेंद्र यादव पिता खोमू यादव 20 वर्ष और एक छोटी बच्ची मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स सीजी- 07 सीसी 4009 में सवार होकर ग्राम चिचलगोंदी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

तभी कचांदुर नाला के पास पहुंचते ही एक वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं ठोकर मारने वाले वाहन की खोजबीन करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

Category