a woman going to the Dashagarh program died cg news cg big news hindi news cg latest news cg big news khabargali

भिलाई (khabargali)  नववर्ष पर लोग खुशी मना रहे थे रिसाली भिलाई के एक परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। सड़क दुर्घटना में एक परिवार ने अपने बुजुर्ग महिला सदस्य को सड़क दुर्घटना में खो दिया।

अपने नाती और बहु के साथ एक जनवरी को मोटरसाइकिल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वही दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना गुंडरदेही कचांदुर नाला के पास के पास की है। तेज रतार वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि घटनास्थल पर ही महिला का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।