
रायपुर (khabargali) रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुए गड्ढे और उसमें से निकले छड़ की वजह से एक तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट गया। वाहन पलटने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव से गुजरी नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। एक जगह गड्ढे के साथ ही छड़ भी बाहर निकल आई है। सोमवार को रायपुर से बिलासपुर की ओर रही एक तेज रफ्तार बोलेरो का टायर इसी गड्ढे में जा समाया। छड़ के संपर्क में आते ही टायर फट गया और देखते ही देखते वाहन पलट गया। इसमें कुल 7 लोग सवार थे।
इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए। इन्हें तत्काल इलाज के लिए सिम्स लाकर भर्ती कराया गया। सभी हिर्मी गांव बलौदाबाजार के निवासी हैं। मृतकों में इंद्रपाल उर्फ मोटू (35), छबिलाल साहू (40) व विष्णु साहू (55) शामिल हैं। जबकि घायलों में रुक्मणी साहू (32) , महेश कुमार साहू (26), यूप्रसाद साहू (45) व एक वर्ष की बच्ची शिवानी साहू शामिल हैं।
- Log in to post comments