निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा

निकाय चुनाव के लिए  नामांकन आज से, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा खबरगली Nomination for civic elections starts from today, candidates will be announced soon  cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) पुरे प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव का बिगुल बज चूका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, ज​बकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

 डोर टू डोर हो रहा चुनाव प्रचार 

चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों को लेकर कमर कस ली है और अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार तेज कर दी है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

Category