निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज, कांग्रेस जल्द नियुक्त करेगी पर्यवेक्षक

निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज, कांग्रेस जल्द नियुक्त करेगी पर्यवेक्षक खबरगली Preparations intensified for civic elections, Congress will soon appoint observers cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg hindi news khabargali

रायपुर(khabargali) कांग्रेस ने भी अब नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपना होमवर्क शुरू कर दिया है। इसके लिए बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय  राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही धान खरीदी में फैली अव्यवस्था तथा इस के लिए किए जा रहे आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम एवं पिछले माह दिए गए कार्यक्रमों तथा मासिक बैठक की भी समीक्षा किया। 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शीघ्र ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिया। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के नगर पंचायतों एवं पालिकाओं में पर्यवेक्षकों जिलों से नियुक्तियां कर दें। निगमों के लिए प्रदेश से शीघ्र प्रभारी नियुक्ति किए जाएंगे। उन्होंने बूथ सेक्टर, जोन एवं ब्लॉक में खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सुशील आनंद शुक्ला, गिरीश दुबे सहित जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

Category