निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज

रायपुर(khabargali) कांग्रेस ने भी अब नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपना होमवर्क शुरू कर दिया है। इसके लिए बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय  राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही धान खरीदी में फैली अव्यवस्था तथा इस के लिए किए जा रहे आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम एवं पिछले माह दिए गए कार्यक्रमों तथा मासिक बैठक की भी समीक्षा किया।