नशे और नशेड़ियों से ‘निजात’ दिलाएंगे नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह

New SP Santosh Kumar Singh will get rid of drugs and addicts, he is famous for his campaign against drugs, the new Superintendent of Police in the capital Raipur is 2011 batch IPS, America's International IACP Award, Champion of Change Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

नशे के खिलाफ अभियान के लिए चर्चित हैं ..अमेरिका का अंतरराष्ट्रीय आईएसीपी अवार्ड, चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड जैसे कई पुरस्कार भी मिले हैं

New SP Santosh Kumar Singh will get rid of drugs and addicts, he is famous for his campaign against drugs, the new Superintendent of Police in the capital Raipur is 2011 batch IPS, America's International IACP Award, Champion of Change Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में नए पुलिस अधीक्षक 2011 बैच के आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य के आठ जिलों में एसपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद बिलासपुर से उनका यहां तबादला किया गया है। यहां उन्होंने रायपुर में पदस्थ सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात भी की। वे कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के एसपी रह चुके हैं।

नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान चर्चित

 श्री सिंह अपने पदस्थापना के दौरान नशे के खिलाफ ‘निजात’ नामक अभियान चलाकर अलग पहचान बनाई है। इसी अभियान के कारण कई परिवारों को नशे की त्रासदी से मुक्ति मिली है। उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। बिलासपुर में इस अभियान को एक दिन पहले ही एक साल पूरा हुआ है। संकेत हैं कि रायपुर में भी उक्त अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जाएगा।

कई अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

श्री सिंह को आईएसीपी अवार्ड भी ' निजात' अभियान के लिए मिला है। बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट श्री सिंह ने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में एमफिल की डिग्री भी ली है। उन्हें अमेरिका का अंतरराष्ट्रीय आईएसीपी अवार्ड, चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड भी मिल चुका है।

Category