
रायपुर (khabargali) भारत का पहला एआई-केन्द्रित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (सेज) अब नवा रायपुर में बनने जा रहा है। यह एक ऐसा विशेष क्षेत्र होगा, जिसे केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर डेटा से जुड़ी तकनीकों के विकास और संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर होंगे और दुनिया की बड़ी कंपनियां यहीं से अपने डिजिटल काम करेंगी।
इस परियोजना के लिए रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सरकार ने इस सेज को टैक्स और अन्य कानूनी छूट दी है, ताकि नई तकनीकों को तेजी से विकसित किया जा सके।
नवा रायपुर में
यह पहली बार है जब भारत में ऐसा कोई क्षेत्र पूरी तरह एआई पर केंद्रित बनाया जा रहा है, जिससे नवा रायपुर देश का अगला डिजिटल और तकनीकी हब बनकर उभरेगा।
कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क होंगे
यह सेट लगभग 6 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत होगा। इसमें आधुनिक तकनीक से लैस 1.5 लाख वर्गफीट का डेटा सेंटर तैयार होगा। भविष्य में चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर बनाने की योजना है, जिनकी कुल क्षमता 80 मेगावॉट होगी, जो कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क को संभाल सकेगी। यह डेटा सेंटर पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के मानकों पर आधारित होगा और इसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
- Log in to post comments