बनेगा देश का पहला एआई इकोनॉमिक जोन खबरगली Investment of 1 thousand crores in Nava Raipur

रायपुर (khabargali)  भारत का पहला एआई-केन्द्रित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (सेज) अब नवा रायपुर में बनने जा रहा है। यह एक ऐसा विशेष क्षेत्र होगा, जिसे केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर डेटा से जुड़ी तकनीकों के विकास और संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर होंगे और दुनिया की बड़ी कंपनियां यहीं से अपने डिजिटल काम करेंगी।

इस परियोजना के लिए रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। सरकार ने इस सेज को टैक्स और अन्य कानूनी छूट दी है, ताकि नई तकनीकों को तेजी से विकसित किया जा सके।

नवा रायपुर में