नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर

नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर  खबरगली Death of newly elected female sarpanch, wave of mourning in the entire village  cg news cg big news hindi news cg latest news khabargali

जांजगीर चांपा (khabargali) छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के बाद अब जीते हुए प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर हैं, इसी बीच बलौदा ब्लाॅक के बेहराडीह में नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने नम आंखों से सरपंच को विदाई दी। 

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

मिली जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी की रात पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई थी। इस चुनाव में भगवती चंद्रकुमार मरकाम सरपंच निर्वाचित हुई। जीत की खुशी में 24 फरवरी को गांव में आभार रैली निकाली गई. रैली के दौरान सरपंच भगवती की तबियत बिगड़ गई। उन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। 

Category