न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव विधि विभाग के प्रमुख सचिव नियुक्त

Judge Rajneesh Srivastava appointed Principal Secretary of Law Department, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने रायगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव को विधि विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव की सेवा विधि एवं विधायी कार्य विभाग की तरफ से राज्य सरकार को सौंपी गयी थी।

श्री रजनीश मूलतः राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं। अक्टूबर 1997 में वे न्यायिक सेवा में आए। जांजगीर जिले में उन्हें पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद महासमुंद, अंबिकापुर और बिलासपुर में सेवा देने के बाद अक्टूबर 2006 में रायपुर के सीजेएम (चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) बने। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव रहे। जुलाई 2017 में जशपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए थे। जुलाई 2019 में बलौदा बाजार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए और मई 2022 में रायगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए।

Category