ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा की तारीख हुई जारी, देखें पूरा शेड्यूल

ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा की तारीख हुई जारी, देखें पूरा शेड्यूल खबरगली Open School Board Exam Dates Released, View Full Schedule  cg news cg big news cg latest news khabargali

रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ में माध्यमकि शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद अब ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 और कक्षा 10वीं की 27 मार्च से शुरू होगी। आपको बता दे ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में करीब 82 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 

इसमें 10वीं की परीक्षा में करीब 38 हजार परीक्षार्थी और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 44 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। ओपन स्कूल परीक्षा के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से 17 अप्रैल तक होगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तक होगी।

 10वीं की परीक्षा 27 मार्च हिन्दी, 29 मार्च उर्दू,1 अप्रैल विज्ञान, 3 अप्रैल अंग्रेजी, 5 अप्रैल गृहविज्ञान, 8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान, 11 अप्रैल गणित, 12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन, 15 अप्रैल अर्थशास्त्र, 16 अप्रैल मराठी और 17 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा है।

12वीं की परीक्षा 26 मार्च हिन्दी, 28 मार्च जीव विज्ञान, 29 मार्च राजनीति, 2 अप्रैल भौतिक विज्ञान, 4 अप्रैल गृह विज्ञान, 7 अप्रैल रसायन विज्ञान, 9 अप्रैल अंग्रेजी, 11 अप्रैल लेखांकन,12 अप्रैल गणित,16 अप्रैल इतिहास,17 अप्रैल वाणिज्य,19 अप्रैल भूगोल और 21 अप्रैल को अर्थशास्त्र की परीक्षा है।

ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा की तारीख हुई जारी (71271), देखें पूरा शेड्यूल खबरगली Open School Board Exam Dates Released (71272), View Full Schedule  cg news cg big news cg latest news khabargali (71273)

 

Category