पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, कल निपटा लें काम

Banks will remain closed for five days, finish your work tomorrow, Khabargali

रायपुर (खबरगली) यूएफबीयू के आह्वान पर 24 और 25 फरवरी  को बैंक के अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने वाले है लेकिन इस बीच शनिवार, रविवार और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की बैंकों में छुट्टी रहेगी। यानी बैंक से संबंधित जो भी कार्य है वे शुक्रवार को अनिवार्य रुप से निपटा लेंगे वरना आपको पांच दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। यूएफबीयू हड़ताल के पूर्व के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के तहत 21 फरवरी को फोरम की स्थानीय इकाई के सदस्य कर्मी शाम 5:15 बजे पंजाब नेशनल बैंक मोतीबाग शाखा के सामने प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय इकाई के सदस्यों ने फोरम में शामिल घटक संगठनों एवं उनके बैंक वाइज संगठनों से अनुरोध है कि वे अपने ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर इन्हे सफल बनाएं। प्रदर्शन एवं सभा में बैंक सेवानिवृत्त एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। यह हड़ताल बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, लंबित मुद्दों का समाधान, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर हो रही है।