पदक विजेता छ ग के थाई बॉक्सर खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन में शानदार स्वागत

6th Federation Cup National Thai Boxing Championship
Image removed.
पीछे बायें से - अमित सिंह राजपूत, चन्दन यादव, करण दिवाकर, सन्दीप प्रसाद, सामने - कोच टिकेश्वरी साहू, रिया जंघेल और अध्यक्ष अनीस मेमन

छ ग को एक स्वर्ण सहित 03 पदक दिलाये

6वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 20-22 जनवरी 2020 खंडवा (मध्यप्रदेश)

रायपुर (khabargali) छ ग थाई बॉक्सिंग खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत और एक काँस्य पदक सहित 03 पदक हासिल किये इस तरह तीन खिलाड़ियो ने तीन पदक जीतकर शत प्रतिशत सफलता हासिल की। छ ग थाई बॉक्सिंग टीम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कु टिकेश्वरी साहू (कोच - श्री गुजराती स्कूल) के नेतृत्व में रविवार को रायपुर से छ ग एक्सप्रेस से खण्डवा रवाना हुई थी तथा रायपुर वापसी आज 23 जनवरी को गोंडवाना एक्सप्रेस से हुई जिनका रायपुर रेलवे स्टेशन में शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन के अलावा राजेश्वर श्रीवास, अमित सिंह और रिया जंघेल सहित खिलाड़ियो के परिजन उपस्थित थे।

छ ग थाई बॉक्सिंग दल 

कु पूजा बाग - गुजराती स्कूल रायपुर (अंतिम समय मे पारिवारिक शोक के कारण खण्डवा नही जा सकी।

पदक विजेता खिलाड़ियो के नाम

करण दिवाकर (सीनियर, -75kg - स्वर्ण पदक) - जांजगीर चाम्पा

सन्दीप प्रसाद- (सीनियर -52 kg - रजत पदक) पूर्व छात्र श्री गुजराती स्कूल रायपुर

 चन्दन यादव - (सब जूनियर -14 वर्ष, -48 kg - काँस्य) श्री गुजराती अंग्रेजी माध्यम शाला, रायपुर

Image removed.
स्वर्ण पदक विजेता करण दिवाकर (जांजगीर चाम्पा) का स्वागत
Image removed.

कोच टिकेश्वरी साहू और सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई गई

Image removed.
चन्दन यादव को मिठाई खिलाते हुए
Image removed.
बायें से सन्दीप, करण, अनीस मेमन, टिकेश्वरी, चन्दन और अमित सिंह राजपूत

 

Category