पीसीबी ट्रॉफी में चंदन नगर की हरिहरपुर क़े सामने धमाकेदार जीत

Chandan Nagar's spectacular victory against Hariharpur in PCB Trophy, Chandan Nagar wins 4-0 against Hariharpur in the night PCB Trophy 2025 inter-village football tournament, Adani, Khabargali

रात्रिकालीन पीसीबी ट्रॉफी 2025 अंतर्रग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में चंदन नगर 4-0 से हरिहरपुर के सामने जीत

26 मार्च से चल रही प्रतियोगिता में 25 टीम में 360 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

Chandan Nagar's spectacular victory against Hariharpur in PCB Trophy, Chandan Nagar wins 4-0 against Hariharpur in the night PCB Trophy 2025 inter-village football tournament, Adani, Khabargali

उदयपुर (खबरगली) हरिहरपुर और चंदन नगर के बीच शनिवार को खले गए पीसीबी ट्रॉफी रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चंदन नगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। चंदन नगर की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अद्भुत टीम वर्क और रणनीतिक खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं हरिहरपुर की टीम ने चंदन नगर के कुशल क्षेत्र रक्षण के आगे घुटने टेक दिए और अंत तक एक गोल भी नहीं दाग सके।

गोल स्कोर: चंदन नगर की ओर से जर्सी नं. 1 - आईबरन सिंह मरकाम, जर्सी नं. 5 - नीलेश मरकाम, जर्सी नं. 15 - बलजीत कमरो और जर्सी नं. 3 - कृष्णा जगत ने एक-एक गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

पुरस्कार विजेता: पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा पीसीबी ट्रॉफी उपविजेता टीम हरिहरपुर को 21000 का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता पीसीबी कप प्रदान किया गया। अंत में पीसीबी ट्रॉफी की विजेता टीम , चंदन नगर को 31000 का नगद पुरस्कार तथा पीसीबी विजेता कप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए निम्न खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें -

मैन ऑफ द मैच: राजेंद्र कुमार मरकाम (चंदन नगर) - बेस्ट गोलकीपर: अजीत सिंह पोर्ते (साल्ही) - बेस्ट डिफेंडर: नागेश मरकाम (चंदन नगर) - बेस्ट स्कोरर: योगेंद्र सिंह उईके (चंदन नगर) - 4 गोल - मैन ऑफ द सीरीज: राजेंद्र कुमार मरकाम (चंदन नगर)

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति: आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री रवि अग्रवाल (विधायक, अंबिकापुर - प्रतिनिधि), श्री राकेश अग्रवाल (भाजपा नेता), श्री अखंड विधायक सिंह (मंडल अध्यक्ष, देवगढ़), श्री प्रभोध सिंह (मंडल अध्यक्ष, रामगढ़), श्रीमती रैमुनिया सिंह करियम (डीडीसी सदस्य, सरगुजा), श्री विजय कोर्राम (सरपंच, साल्ही), श्री श्रीपाल सिंह पोर्ते (सरपंच, बासेन), श्री पवन ओझा (कार्यकारी अभियंता - कोयला खनन, आरआरवीयूएनएल), श्रीमती अमिता सिंह टेकाम (एमयूबीएसएस, अध्यक्ष), श्री सत्येंद्र बघेल (क्लस्टर प्रमुख के प्रतिनिधि, एईएल, सरगुजा), और श्री राम द्विवेदी (क्लस्टर हेड एचआर, एईएल) उपस्थित थे।

मैच संचालन और निर्णायक मंडल: मैच के दौरान कमेंट्री की बागडोर अर्जुन सिंह ने संभाली, जिन्होंने अपने जीवंत वर्णन से दर्शकों को खेल के हर रोमांचक पल से जोड़े रखा। निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार श्रीवास्तव, बजरंग सिंह, और कम्मे सिंह ने अपने निष्पक्ष निर्णयों और सटीकता से मैच का सफल संचालन किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन: कार्यक्रम का संचालन सौरभ सिंह ने कुशलतापूर्वक किया। फुटबॉल क्लब साल्ही और ग्राम पंचायत साल्ही के सदस्यों ने सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। अंत में, सीएसआर हेड श्री अशोक पांडा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आयोजन के सफल संचालन में उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद किया।

आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा: सभी मुख्य अतिथियों ने इस रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए फुटबॉल क्लब साल्ही और ग्राम पंचायत साल्ही की प्रशंसा की। उन्होंने आयोजन समिति की मेहनत, समर्पण और खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए प्रेरित किया।

Category