प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप,चर्च बंद करने की मांग

Allegation of conversion under the guise of prayer meeting, demand to close the church latest news hindi News khabargali

कवर्धा (khabargali) शहर में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। वार्डवासियों ने शिकायत की है कि होली किंग्डम के प्राचार्य थामस व उसकी पत्नी द्वारा गरीब, अनपढ़ और नवयुवकों को गुमराह कर झाड़ फेंक के नाम पर धर्मान्तरण कराया जाता है। बीच बस्ती में संचालित चर्च को बन्द कराने की मांग की गई।

रविवार 18 मई की दोपहर को शिकायत पर कवर्धा कोतवाली की पुलिस टीम जब शहर के आदर्श नगर के एक मकान में पहुंची। जहां पर प्रार्थना सभा चल रही थी। यहां पर 20 से अधिक लोग मौजूद थे। महिलाओं की संख्या अधिक थी जो गांवों से पहुंची थीं। इसी बीच बड़ी संया में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंचे। धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा हुआ। 

पुलिस टीम ने बीच बचाव किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। आरोप लगाया गया कि गांव के गरीब व अनपढ़ लोगों की बीमारी ठीक करने के बहाने उनका धर्म बदला जाता है। शिकायत में बताया गया कि होली किंग्डम स्कूल के प्राचार्य थामस व उसकी पत्नी द्वारा आदर्श नगर स्थित आवासीय मकान को चर्च बनाकर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना करने गाना बजाना करते हुए झाड़ फूंक करने के नाम पर झूपना चालू करते हैं। 

इस दौरान उपस्थित सभी लोगों द्वारा जोर-जोर से ताली बजाते हुए डरावनी आवाज से चिल्लाना, सीने को पीटना, भूत-प्रेत जैसे डरावनी आवाजें निकालते हैं। आवाजें इतनी भयानक रहती है कि आसपास के घर के बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते।

शिकायत आयी है कि लोगों का गलत तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है। मामले की जांच में पहुंची है कि आखिर क्या हो रहा है। पूछताछ किया गया। समझाईश दिया गया। मामला शांत है। विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Category