चर्च बंद करने की मांग खबरगली Allegation of conversion under the guise of prayer meeting

कवर्धा (khabargali) शहर में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। वार्डवासियों ने शिकायत की है कि होली किंग्डम के प्राचार्य थामस व उसकी पत्नी द्वारा गरीब, अनपढ़ और नवयुवकों को गुमराह कर झाड़ फेंक के नाम पर धर्मान्तरण कराया जाता है। बीच बस्ती में संचालित चर्च को बन्द कराने की मांग की गई।