
सतना (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कई घोषणाएं कीं। पीएम मोदी ने अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में डाक टिकट और 300 रुपये का सिक्का जारी किया।
उन्होंने दतिया- सतना एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाई और 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए 483 करोड़ रुपये दिए। यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। इस दौरान प्रदेश से आईं लाखों महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान करने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने भोपाल से दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन वीडियो के माध्यम से किया गया। पीएम मोदी ने भोपाल से 1271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी की।
- Log in to post comments