प्रयागराज में समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, पुलिस से धक्का-मुक्की; कई घायल

Supporters broke the security cordon in Prayagraj, scuffled with the police; many injured, Prayagraj, Khabargali

प्रयागराज (khabargali) प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बवाल हो गया. राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. मंच की तरफ बढऩे लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की. पुलिस ने लाठी चलाई तो समर्थक उग्र हो गए.

फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित इस संयुक्त रैली के दौरान मंच पर भारी अव्यवस्था की वजह से अखिलेश यादव और राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. रैली में हंगामे के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो गई.

बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए लोग

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची. उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया.