पटाखा दुकान में लगी आग, दम घुटने से 5 लोगों की मौत

पटाखा दुकान में लगी आग, दम घुटने से 5 लोगों की मौत खबरगली Fire breaks out in a firecracker shop, 5 people die of suffocation  cg news cg big news cg latest news cg hindi news khabargali

बलरामपुर (khabargali) पटाखा दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस हादसे में दम घुटने से दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गोदरमाना बाजार की है। इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। 

घटना स्थल रामानुजगंज शहर से लगा है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले दोनों सगे भाई रामानुजगंज में निजी स्कूल में पढ़ते थे। सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से अंदर मौजूद लोग बगल के कमरे में छिप गए। पटाखा दुकान से निकला धुआं उस कमरे में भर गया, कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण पांचों बेहोश हो गए। 

आग पर काबू पाने के बाद पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद पांचों को मृत घोषित कर दिया. छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस घटना की जांच कर रही। 

Category