बलरामपुर (khabargali) पटाखा दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस हादसे में दम घुटने से दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गोदरमाना बाजार की है। इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।