पतंग कला प्रदर्शनी-2024 का हुआ उदघाटन

Kite Art Exhibition-2024, National Youth Day event, Raipur. Mahakaushal Kala Parishad, Raipur, Arun Aggarwal, ML Shrivas, Dr. Dinesh Mishra, Dr. Kunj Bihari Sharma, Dr. Pradeep Singh Gaur, Dr. Vimal Kanungo, Praveen Sharma, Khabargali.

राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजन के समापन पर दर्शकों ने सराहा

रायपुर (khabargali) महाकौशल कला परिषद ,रायपुर द्वारा पतंग कला प्रदर्शनी-2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरूण अग्रवाल,एम एल श्रीवास, डॉ दिनेश मिश्र, डॉ कुंज बिहारी शर्मा,डॉ प्रदीप सिंह गौर, डॉ विमल कानुनगो के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।

 इस पतंग कला प्रदर्शनी-2024 में प्रदेश के कलाकारों की विभिन्न विषयों पर आधारित स्याही निर्मित, जल रंग,तैलरंग, पेस्टल , चारकोल, एक्रिलिक, कोलाज, मिश्रित माध्यम से निर्मित रचनाओं को प्रदर्शित किए गया है । पतंग मन की असीमित उड़ान की सहज अभिव्यक्ति है । पतंग प्रकृति के विभिन्न सोपनो को आत्मसात करती है। पतंग आकाश के सौंदर्य को परिभाषित करती है , जीवन के विभिन्न भाव भंगिमाओं की अभिव्यक्ति को रूपायित करती है । पतंग में भगवान् गणेश का मोहक स्वरूप, भगवान् बलभ्रद, बलदेव, रूकमणी जी की छबी , कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का अंकन है।

यह कला प्रदर्शनी 15 जनवरी 2024 संध्या 05 बजे से 7:00 बजे तक महाकौशल कला वीथिका में दर्शकों के अवलोकनाथ निशुल्क संध्या 05 बजे से 07 बजे तक खुली रहेगी इस कला प्रदर्शनी में जहां एक और श्वेत श्याम छायाचित्र एवं मोनोक्रोम रंगीन रेखाचित्र , तैल,एक्रिलिक रचनाएँ प्रदर्शित की जा रही हैं।

महाकौशल कला परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित 25 राष्ट्रीय छायाकारों की रंगीन एवं श्वेत श्याम, विभिन्न विषयों पर केंद्रित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का समापन आज महाकौशल कल विधिक में किया गया , जिसमें अंतिम दिवस दर्शकों ने इस कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कलाकारों की अभिव्यक्ति को सराहा । यह आयोजन महाकौशल कला परिषद द्वारा आयोजित किया गया था।

Category