पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, बड़े स्तर में हुई जालसाजी, पुलिस ने ही कराई FIR...

पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, बड़े स्तर में हुई जालसाजी, पुलिस ने ही कराई FIR... खबरगलीIrregularities in police constable recruitment, fraud on a large scale, police itself filed FIR... Cg News  cg Big news latest news khabargli

राजनांदगांव (khabargali) शहर में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।

16 नवम्बर से आरक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, इस दौरान पासिंग रिजल्ट के अंकों में कुछ गड़बड़ियां नजर आई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और भर्ती प्रक्रिया का डेटा चेक कराया जिसमें कई खामियां सामने आई है। इसके बाद इस मामले में डीएसपी के द्वारा एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के डेटा टाइमिंग टेक्नोलॉजी को लेकर गहन अध्ययन कराया गया। इसमें गड़बड़ी नजर आई। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद हैदराबाद की कंपनी जो भर्ती प्रक्रिया करवा रही थी उससे डिटेल मांगा गया, जिसमें कई विसंगतियां मिली। 20 से अधिक प्रतिभागियों का डेटा संदेह हास्पद मिला, जिसकी सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डेटा ऑपरेटर के द्वारा ऐसे माक्स की एंट्री की गई जो कैंडिडेट ने अटेम्प्ट नहीं किया था। उन्होंने कहा कि इसमें बड़े स्तर की जालशाजी हुई है।

Category