पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Admit card released for police constable recruitment exam, download from here Chhattisgarh hindi News big latest news khabargali

रायपुर (खबरगली) व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से आयोजित किये जा रहे पुलिस आरक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल व्यापमं ने इस परीक्षा के लिए पर-आवेश पत्र अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in ओर विजिट कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा इसी महीने के 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगा। यह इम्तिहान ढाई घंटे का होगा। इस लिखित परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे वही उम्मीदवारों को समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 

अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे – वोटर आईडी/ड्रायविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ लाना होगा। बिना प्रमाणित पहचान पत्र के बिना केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Category