पुरुष अग्निवीर की भर्ती कल से, नि:शुल्क बस की रहेगी सुविधा

पुरुष अग्निवीर की भर्ती कल से, नि:शुल्क बस की रहेगी सुविधा  खबरगली Recruitment of male Agniveer from tomorrow, free bus facility will be available Khabargalicg news cg big news latest news durg news khabargali

दुर्ग (khabargali) सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में प्रदेश के सभी 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। रैली के लिए उम्मीदवारों द्वारा पंजीकरण फरवरी-मार्च में ऑनलाइन किया गया है। 

ऑनलाइन सीईई का रिजल्ट मई-जून में घोषित किया गया था और शोर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया है। उम्मीदवारों को रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम के गेट पर रिपोर्ट करना होगा।

उम्मीदवारों को अपने साथ रैली एडमिट कार्ड, 8वीं, 10वीं, 12वीं, व स्नातक की मार्कशीट, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, जेआईए और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लेकर आना है। जिला प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के लिए रुकने व रायगढ़ रेलवे स्टेशन तथा रायगढ़ बस स्टैंड से लाने और ले जाने के लिए बस की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
 

Category