पूर्व सीएम बघेल के घर पर छापेमारी के बाद ED की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल समेत 15 से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज

ED's vehicle attacked after raid at former CM Baghel's house, FIR lodged against more than 15 people including Congress leader Sunny Aggarwal, Khabargali

दुर्ग (खबरगली) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी के बाद ईडी की गाड़ी को रोकने और पथराव करने के मामले में कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल समेत 15 से 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईडी और निजी वाहन के चालक की शिकायत पर भिलाई 3 थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

ED's vehicle attacked after raid at former CM Baghel's house, FIR lodged against more than 15 people including Congress leader Sunny Aggarwal, Khabargali

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे भूपेश बघेल के घर से निकलते समय करीब 15-20 प्रदर्शनकारियों ने चार पहिया वाहन को रोक लिया और कुछ लोग बोनट पर चढ़ गए। एफआईआर में कहा गया है कि किसी ने पत्थर भी फेंका जो वाहन के आगे के शीशे पर लगा। मामले में पुलिस ने भिलाई निवासी सनी अग्रवाल और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने [191(2)], गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने (190), स्वेच्छा से सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (221), सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग (132), गलत तरीके से रोकने [126(2)] और सार्वजनिक संपत्ति विनाश कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।

ED's vehicle attacked after raid at former CM Baghel's house, FIR lodged against more than 15 people including Congress leader Sunny Aggarwal, Khabargali

 

Category