मुंबई(खबरगली) मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का एक भयानक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। महज 37 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई है। जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जैसे ही ये खबर आई हर कोई हैरान रह गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सिंगर अब हमारे बीच नहीं रहे।
हरमन सिद्धू का दर्दनाक एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि हरमन सिद्धू रात करीब 12 बजे शूटिंग पूरी कर अपने गांव ख्याला कलीं वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, उनकी गाड़ी की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि सिंगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सिंगर को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे हरमन सिद्धू
पुलिस ने सूचना देते हुए कहा है कि सभी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद सिंगर के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बता दें, हरमन सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थे। उन्हें उनके गाने 'पेपर या प्यार' से रातोंरात शोहरत मिली थी। यह गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था, जिससे हरमन सिद्धू युवाओं के बीच काफी फेमस हो गए थे। इसके अलावा, हरमन सिद्धू ने पंजाब की मशहूर फीमेल सिंगर मिस पूजा के साथ भी कई हिट एल्बम सॉन्ग रिकॉर्ड किए थे। 'लव मैरिज', 'थकेवन जट्टन दा', 'पई गया प्यार' और 'खुलियां खिड़कियां'।
- Log in to post comments