राहुल गांधी से मिले सीएम बघेल, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर हुई चर्चा

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel, Cabinet reshuffle, Godhan Yojana, Rajasthan, Khabargali

प्रदेश की गोधन योजना राजस्थान में लागू कर सकता है आलाकमान

नई दिल्ली (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी एक रणनीतिक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा था, यदि हाईकमान चाहेगा तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद बघेल और राहुल गांधी की यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के साथ करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान बघेल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रख्री है और जल्द ही निर्णय होने की संभावना है। राहुल गांधी और बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की तैयारियों और रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। बघेल उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं।भूपेश बघेल राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं। वहां वे यूपी कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने गए हैं।

गोधन योजना पर से राहुल प्रभावित

खास बात यह है कि मंगलवार की इस मुलाकात में भूपेश बघेल ने प्रदेश की गोधन योजना से भी राहुल गांधी को अवगत कराया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी छत्तीसगढ़ जाकर इस योजना के बारे में समझा और उम्मीद लगाई जा रही है कि राजस्थान में भी इस योजना को जल्द लागू किया जाएगा। वहीं नीति आयोग भी छत्तीसगढ़ की गोवर्धन योजना का अध्ययन कर रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे कांग्रेस सरकार की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी अन्य राज्यों में भी इसे लागू करना चाहती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि राहुल गांधी इस योजना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद अन्य राज्यों के घोषणा पत्र में इसे शामिल कर सकते हैं।