राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों का प्रभार बदला

Charge of five officers of State Administrative Service changed, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों को नया प्रभार सौंपा गया है जिसमें नीलम टोप्पो (रा.प्र.से.) उप सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग से संसदीय कार्य विभाग, श्री राकेश ध्रुव(रा.प्र.से.) अवर सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग से उच्च शिक्षा विभाग, कीर्तिवर्धन उपाध्याय अवर सचिव को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन अति.प्र. उच्च शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा विनाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार। शेष यथावत। श्रीमती रेखा साहू अवर सचिव को चिकित्सा शिक्षा विभाग से संसदीय कार्य विभाग तथा सुश्री अंजू सिंह अवर सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग (कक्षा-9) ये वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-13) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस विभाग के आदेश क्रमांक 2-6/2023/1-8, दिनांक 07.06.2024 के स.क्र. 2 में आंशिक संशोधन करते हुए श्री धूरसिंह धुर्वे, अवर सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वित्त विभाग के स्थान पर गृह विभाग में पदस्थ किया जाता है। श्री नीलम टोप्पो (रा.प्र.से.), उप सचिव के संसदीय कार्य विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री फरदी केरकेट्टा, उप सचिव गृह विभाग (अति. प्र. संसदीय कार्य विभाग), केवल संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Category