राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम हुई बेहोश, NEET मुद्दे पर कर रही थी प्रदर्शन...

  Rajya Sabha MP Phulo Devi Netam fainted (64962), was protesting on NEET issue...  new delhi bignews  hindinews  latesnews khabargali

नई दिल्ली (khabargali) संसद सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है. आनन-फानन में फूलो देवी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. यह घटना तब हुई, जब सदन के अंदर नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रहा था.

खबर है कि हंगामे के बीच फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं. साथी सांसदों ने फूलो देवी को संभाला और तुरंत एंबुलेंस बुलाई. संसद परिसर में फूलो देवी को लेकर जाने का वीडियो सामने आया है. इसमें आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी बैठी दिख रही हैं.

फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कोंडागांव की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. वे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. वे 14 सितंबर 2020 को कांग्रेस के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए चुनी गईं थीं.