
छत्तीसगढ़, राजस्थान व झारखंड में छापेमारी
रायपुर (khabargali) राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को अनुपातहीन संपत्ति मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित आईएएस समीर विश्नोई व रानू साहू तथा राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया सहित अन्य लोगों के 24 ठिकानों पर दबिश दी। छापे की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान व झारखंड में की गई। अब तक की कार्रवाई में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से सबंधित बहुत से दस्तावेज व अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, मोबाइल व पेन-ड्राइव भी बरामद हुए हैं, जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू/एसीबी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 22/2024 विरुद्ध सौम्या चौरसिया तत्कालीन उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अपराध क्रमांक 23/2024 विरुद्ध समीर विश्नोई तत्कालीन संचालक संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म तथा अपराध क्रमांक24/2024 विरुद्ध रानू साहू, तत्कालीन कलेक्टर कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीमों ने छापे की कार्रवाई कर तलाशी ली। इनमें राजस्थान व रायगढ़ में 2-2, बैंगलुरु , जमशेदपुर(झारखंड), कोरबा व गरियाबंद में 1-1, महासमुंद में 3, दुर्ग में 8 व रायपुर में 5 स्थानों पर छापे की कार्रवाई शामिल है। ये सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने(धारा 13(1)(बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं।
बताया गया है कि निलंबित आईएएस समीर विश्नोई के रायपुर के देवेंद्रनगर स्थित सरकारी आवास समेत उनकी पत्नी प्रीति गोदारा के गायत्रीनगर स्थित मकान में भी ब्यूरो की टीम पहुंची। समीर विश्नोई के केयर टेकर शैलेंद्र शर्मा के गायत्री नगर स्थित मकानों पर भी जांच व तलाशी ली गई। इसी तरह ब्यूरो की एक टीम द्वारा राजस्थान के अनूपगढ़ के व्यापारी गौरव गोदारा के घर छापे की कार्रवाई की गई है।
वहीं, भिलाई नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के घर व होटल न्यू हैप्पी आवर्स नेहरू नगर में भी ब्यूरो की टीम पहुंची। टीम द्वारा घर व होटल में दस्तावेजों की छानबीन की गई। इस व्यवसायी को आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है। इसके अलावा कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर भी छापेमारी की गई है।
- Log in to post comments